पूरी दिन की थकावट से चूर जब मैं दफ्तर से घर वापस आया
मैंने अपनी आखों के सामने एक नया टी वी सेट पाया
आंटी बोली "ये तो आपके लिए हमने किया बहुत थोड़ा है "
"चिंता मत कीजिये , इसका भाड़ा कमरे के किराए में नहीं जोड़ा है "
मैंने कहा आंटी ऐसे ही रहे मेरे सर पर आपका आशीर्वाद
टी वी और ऐसी ही आगे की सहूलियतों के लिए पहले से धन्यवाद !
आंटी के जाते ही हमने पैर पसारे और बड़े उत्साह से टी वी चलाया
चलाते ही छरहरे बदन वाला एक प्रौढ़ व्यक्ति चिल्लाया
" जाग जाओ, चैन की नींद सोना है तो जाग जाओ !"
वो दे रहा था किसी अपराधी का विवरण
जिसने किया था पैसों के लिए किसी का अपहरण
उस छरहरे व्यक्ति की आवाज़ और आव-भाव देख मैं घबराया
अपराधी से कहीं अधिक खतरनाक मैंने उसे पाया
मैंने कहा ऐसे प्रोग्राम देखने से अच्छा तो जाना नर्क है
भाई, जागरूकता और दहशत फैलाने में भी आख़िर फर्क है
ऐसी बकवास सुनने से अच्छा तो टी वी करना बंद है
पर दिल बोला ठहरो! छरहरा बदन होते हुए भी, बन्दे की आवाज़ तो बुलंद है !
आधे घंटे तक प्रोग्राम देखने के बाद जब मैं सो पाया
सारी रात भर डरावने सपनों में ख़ुद को चोरों से घिरा हुआ पाया
सुबह जब आँख खुली और मैंने टी वी चलाया
बंद डब्बे को देख कर पता लगा किसी ने टी वी का केबल है हटाया
मैंने कहा आंटी जी, केबल का पैसा क्या आपने नहीं है भरवाया
आंटी बोलीं, लगता है बेटा केबल तो किसी चोर ने है चुराया
सुनते ही मेरा दिल घबराया
उस छरहरे व्यक्ति का चेहरा दुबारा आखों के सामने आया
मैं तो चैन की नींद से जाग चुका था !!!
उन डरावने सपनों से दूर भाग चुका था !!!
दिल ने कहा चलो इस छरहरे व्यक्ति से तो मिला छुटकारा
"मैं नया केबल लगवा दूँगी" आंटी ने प्यार से पुचकारा
उस दिन दफ्तर से लौट कर मैंने टी वी सही सलामत पाया
ईश्वर का नाम लेते हुए उसे फ़िर से चलाया
चलाते ही छरहरे बदन वाला व्यक्ति फ़िर मचा रहा था शोर
"रात को रोहतक की सड़कों पे घूम रहा है केबल चोर"
दिखा रहा था वो कोई स्पेशल रिपोर्ट
अपने घर की फोटो और आंटी का इंटरव्यू देख लगी दिल पे गहरी चोट
मन ने कहा काश आज रविवार होता
भारत भर के न्यूज़ चैनलों की स्पेशल रिपोर्ट में आंटी के साइड में मैं भी खड़ा होता
यही सोच कर दिल हंसा मंद-मंद
चोर की वजह से ही सही, टी वी पे आना किसे नहीं पसंद !
really nice man... i was not knowing u got such a talent.
ReplyDeleteBoss, this is awesome man !!!
ReplyDeleteReally loved the subtle rhyme and simple storyline !!
Keep blooging, you are already added to my browser Favourites !
Good job.... tune actually itna hindi main likha hain???.... boss rohtak is bringing out the right hues from you...:)
ReplyDeleteअगर होता उस दिन सन्डे और आप टीवी पे आते
ReplyDeleteढेर सारे एंगल में वो आपको भी दिखलाते
कोई और बेचारा काम का मारा टीवी जब चलता
आपके एक इंटरव्यू को दिन भर repeated पाता !
Hmm... yeh tho wo hi baath ho gayee...
ReplyDeleteGanapathy
its too good...last line is punching..why dont you register your blog at indibloggers.net?
ReplyDeleteabb to aunty ke uppar poem like ja rahee hee...... (creative way of expressing the hidden desires)
ReplyDelete@Prakash - Thanks Munnu, weve been talented neighbourers right from the childhood :)
ReplyDelete@Shabby(Sabya) - Thanks for the specific comments dude..these days too lazy to write and sumtimes, its so boring that ive even added my own blog to my browser favourites
@Sudakshina - Tujhe to pata hai "S" wale Rohtak ho ya Chinchpokli, apna hunar dikha hi dete hain
@Daffodils(Komal) –
Agar who hame saare angles se yun hi dikhlaate,
Toh hum bhi goggles aur jeans pehenke bhari dhoop me khud ko pighlaate,
Hamare naak-naksh ko dekhkar, kaash kucch modeling assignments bhi hamare paas aate,
Aur fir toh hum tv pe aise chhate, Bachchhon se lekar boodhe hame har reality show me paate!
@Ganapathy – Nahi is baar doosri wali baat hui hai….
@Mugdha – Thanks..Happy to know my blog’s fangs have reached someone I don’t know and that someone has cared to comment at least:)…tried to log on to the site you mentioned, but it did not open…also tried to read your marathi blogs, with my limited understanding:)
@Harshit – public forums me thoda sanyam barto mitra, my friend! Waise aunty ka ek paudha chori ho gaya hai Rs 30,000 ka (Your Ladakh updates straight from Rohtak !).
ye waala badhiya hai...mujhe actually star news ka woh 'aatankwadi' anchor yaad aa raha thaa...why don't you organize ur blogposts as per the genre ie like humour, philosophical etc
ReplyDeleteRenu